scorecardresearch
 

कर्नाटक: ज्यादातर दुकानें बंद, कोई बड़ी घटना नहीं

कथित जमीन घोटालों के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज की ओर से दी गई मंजूरी के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा के बंद के आह्वान पर आज सामान्य जनजीवन बाधित हुआ.

Advertisement
X

कथित जमीन घोटालों के मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज की ओर से दी गई मंजूरी के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा के बंद के आह्वान पर आज सामान्य जनजीवन बाधित हुआ.

राज्य में ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में एहतियातन छुट्टी कर दी गई.

नगर पुलिस आयुक्त शंकर बिदरी ने आज से दो दिन के लिए राजधानी में निषधाज्ञा लागू कर दी है.

यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी बेंगलूर और राज्य के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किए और राज्यपाल विरोधी नारेबाजी की.

परिवहन विभाग ने नगर में बहुत कम बसें चलाईं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए तमाम सुरक्षा उपाय करें कि बंद के चलते कोई गड़बड़ी नहीं हो और समाज विरोधी तत्वों से सख्ती से निबटें.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के अनुसार राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कथित जमीन घोटालों के मामले में येदियुरप्पा के खिलाफ अभियोजन चलाने की मंजूरी दी है.

Advertisement
Advertisement