scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मध्यस्थ लौटे, कहा-कलेक्टर स्वस्थ

छत्तीसगढ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए माओवादियों से मिलने गए उनके मध्यस्थों ने बताया कि कलेक्टर स्वस्थ हैं तथा नक्सलियों के कब्जे में ही हैं.

Advertisement
X
एलेक्स पाल मेनन
एलेक्स पाल मेनन

छत्तीसगढ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए माओवादियों से मिलने गए उनके मध्यस्थों ने बताया कि कलेक्टर स्वस्थ हैं तथा नक्सलियों के कब्जे में ही हैं. कलेक्टर मेनन की रिहाई के संबंध में बातचीत का ब्योरा माओवादी नेताओं को देने जंगल पहुंचे माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल आज सुबह वापस चिंतलनार पहुंच गए है.

मध्यस्थों ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी नक्सली नेताओं से बातचीत हो गई है. नक्सलियों के कब्जे में कलेक्टर मेनन स्वस्थ हैं.

मध्यस्थों ने कहा है कि उनकी अभी राज्य सरकार के मध्यस्थों के साथ बातचीत होगी और इस दौरान माओवादियों से हुई बातचीत का ब्योरा रखा जाएगा. हालांकि उन्होंने माओवादियों से हुई बातचीत के बारे में मीडिया को जानकारी नही दी.

कलेक्टर मेनन से मुलाकात के संबंध में मध्यस्थों ने बताया कि मेनन से उनकी सीधी बातचीत नहीं हुई है, लेकिन वह स्वस्थ हैं.

Advertisement

कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए हो रही बातचीत के दौरान माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल शनिवार को ताडमेटला गए हुए थे तथा रविवार सुबह वे चिंतलनार वापस पहुंचे है.

राज्य शासन के अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार क्षेत्र का मौसम खराब होने की वजह से दोनों मध्यस्थों के रायपुर पहुंचने में देरी हो सकती है. छत्तीसगढ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का 21 अप्रैल की शाम माओवादियों ने अपहरण कर लिया था तथा उनके दो सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. माओवादियों ने कलेक्टर मेनन की रिहाई के बदले अपने 17 साथियों को छोड़ने समेत पांच मांगें रखी हैं.

इस मसले को हल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्मला बुच और सुयोग्य कुमार मिश्रा तथा माओवादियों की ओर से बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल मध्यस्थ हैं. अभी तक की बातचीत में कोई नतीजा नही निकल सका है.

Advertisement
Advertisement