छत्तीसगढ़ में सुकमा के अगवा कलेक्टर की रिहाई किसी भी पल हो सकती है. सूत्रों से पता चला है कि नक्सलियों से बातचीत अहम मोड़ पर पहुंच गई है. इधर, कलेक्टर की रिहाई की कोशिशों से उनके परिवार को भी सहारा मिला है. फिर भी, जब तक एलेक्स रिहा नहीं हो जाते, दुआओं का दौर जारी है.
कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को अगवा हुए पूरा हफ़्ता गुज़र चुका है. 21 अप्रैल की शाम जब वे ग्राम स्वराज़ अभियान के तहत आदिवासी इलाके के दौरे पर थे, तभी दर्जनों नक्सलियों ने एलेक्स को उठा लिया था.
कहा जा रहा है कि नक्सलियों से बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है. दो मध्यस्थ बीडी शर्मा और हरगोपाल राय कल सुबह ही हेलीकॉप्टर से बस्तर पहुंचे. फिर दो पहिया वाहनों से उन्हें जंगल के भीतर ले जाया गया. दोनों मध्यस्थ सरकार का प्रस्ताव लेकर गए हैं. अब उनके वापस लौटने का इंतज़ार हो रहा है, और पूरी उम्मीद है कि जब वे लौटेंगे तो अच्छी ख़बर लेकर लौटेंगे.