कर्नाटक द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर तमिलनाडु को कावेरी नदी का प्रतिदिन 9000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश में सुधार के लिए पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई करेगी.
कावेरी विवाद पर SC ने कर्नाटक को आड़े हाथ लिया
इस बीच कावेरी नदी से जल छोड़ने के बाद सत्तारुढ़ बीजेपी के एक वर्ग एवं किसानों की आलोचना झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून मंत्री एस. सुरेश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री बसवराज बोम्मई रविवार को नई दिल्ली में राज्य की कानूनी टीम के प्रमुख फली नरीमन को मामले की जानकारी देंगे.