scorecardresearch
 

कैश फॉर वोट: सुहैल व सक्‍सेना को पुलिस रिमांड

कैश फॉर वोट मामले में फंसे सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना को अदालत ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने अदालत को बताया कि सुहैल पूरे मामले का मास्टरमांइंड है.

Advertisement
X
सुहैल हिंदुस्तानी
सुहैल हिंदुस्तानी

कैश फॉर वोट मामले में फंसे सुहैल हिंदुस्तानी और संजीव सक्सेना को अदालत ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने अदालत को बताया कि सुहैल पूरे मामले का मास्टरमांइंड है.

इस पर बचाव पक्ष ने आरोप लगाए कि पुलिस ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को क्लीनचिट दे दिया है. बचाव पक्ष ने सवाल खड़े किए कि आखिर पुलिस सिर्फ संजीव सक्सेना और सुहैल हिंदुस्तानी के पीछे क्यों पड़ी है.

कैश फॉर वोट कांड में गिरफ्तार किए गए संजीव सक्सेना और सुहैल भले ही संसदीय कमेटी को अमर सिंह के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि संजीव सक्सेना और सुहैल हिंदुस्तानी ने मान लिया है कि उन्हें पैसे अमर सिंह के घर से मिले थे. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमर सिंह से पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है.

भारत की संसद में बेहद शर्मनाक घटना जिसमें सांसदों ने आरोप लगाया कि उनके वोट के लिए दिए गए हैं उन्हें पैसे. कई बड़े नामों पर गंभीर आरोप लगे. अब इस मामले में उन बड़े नामों पर शिकंजा कसने लगा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच हरकत में है और पूर्व समाजवादी पार्टी महासचिव और सांसद अमर सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. सांसद अमर सिंह, समाजवादी पार्टी सांसद रेवती रमन सिंह और बीजेपी सांसद अशोक अर्गल से पूछताछ की जानी है. दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्रालय से इस बाबत इजाजत मांगी थी, जो उसे मिल गई है.

जाहिर है केस में पेंचीदगियां कई हैं. लेकिन देश के दामन पर लगे दागों को धोने के लिए इन पेंचीदगियों को सुलझाना पड़ेगा.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement