आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल पर खुदकुशी की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.
आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे विजयवाड़ा के कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल अस्पताल से लापता हो गए. मीडिया के सामने वो अस्पताल से बाहर आए और कार से कहीं चले गए. लेकिन वो कहां गए, इसके बारे में अस्पताल और प्रशासन को जानकारी नहीं है, लिहाजा उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
विजयवाड़ा के अस्पताल से कथित तौर पर गायब सांसद राजगोपाल आंध्र के बंटवारे के विरोध में छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तीन दिन पहले जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अस्पताल में उन्होंने किसी तरह का इलाज करवाने से मना कर दिया था. वो जिद कर रहे थे कि उन्हें हैदराबाद के निजाम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दाखिल कराया जाए.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी उन्हें निजाम इंस्टिट्यूट में भर्ती कराने का आदेश दिया था लेकिन हैदराबाद में तेलंगाना समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वहां नहीं ले जाया गया.