केंद्र सरकार में मची हलचल के बीच खबर है कि अगले हफ्ते मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है.
खबर है कि रेल मंत्रालय कांग्रेस अपने ही पास ही रखेगी. गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश या सीपी जोशी नए रेल मंत्री बन सकते हैं.
इस वक्त 8 मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग हैं और टीएमसी के अलग होने के बाद 1 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रालय खाली हुए हैं. यानी इस वक्त कम से कम 14 नए मंत्रियों की गुंजाइश है.
कांग्रेस से जिन नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, वे हैं मनीष तिवारी, जनार्दन द्विवेदी, मीनाक्षी नटराजन, माणिक टैगोर, ज्योति मिर्धा, प्रदीप बालमुचु और दीपा दासमुंशी. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, जतिन प्रसाद और सचिन पायलट को प्रमोट किए जाने की खबर है.