scorecardresearch
 

CWG: एक और घोटाले का खुलासा, 5 पर केस

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (CWG) के वक्त का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. ये फर्जीवाड़ा दिल्ली पुलिस की भर्ती से जुड़ा है.

Advertisement
X
कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स
कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (CWG) के वक्त का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. ये फर्जीवाड़ा दिल्ली पुलिस की भर्ती से जुड़ा है.

कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान 250 सिपाहियों की भर्ती फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर हुई. दिलचस्प बात यह है कि उन सिपाहियों का इस्तेमाल ड्राइवरों के तौर पर किया जाना था. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की, तो खुलासा हुआ कि 250 सिपाहियों ने भर्ती के लिए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस दिए थे.

मामले में अब तक 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जो फर्जी लाइसेंस जमा किए गए, उन्हें फर्जी पते के आधार पर लिया गया था.

Advertisement
Advertisement