scorecardresearch
 

2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में पीएसी के समक्ष प्रस्तुति देगी सीबीआई

सीबीआई कथित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में संसद की लोकलेखा समिति (पीएसी) के समक्ष अप्रैल में प्रस्तुति देने के साथ ही इस बारे में द्रमुक सांसद एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी सहित विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगी जिनसे बहुत जल्द पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement
X

सीबीआई कथित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में संसद की लोकलेखा समिति (पीएसी) के समक्ष अप्रैल में प्रस्तुति देने के साथ ही इस बारे में द्रमुक सांसद एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी सहित विभिन्न व्यक्तियों की भूमिका की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगी जिनसे बहुत जल्द पूछताछ की जा सकती है.

आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि सीबीआई निदेशक ए पी सिंह ने पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की. ऐसा समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान सिंह ने जोशी को यह इस बारे में सूचना दी कि एजेंसी उस आरोपपत्र को अंतिम रूप दे रही है जिसे उसे 31 मार्च तक दाखिल करना है. सू़त्रों ने कहा कि एजेंसी विभिन्न तथ्यों के बारे में विस्तृत प्रस्तुति अप्रैल में दे सकती है.

जोशी सीबीआई निदेशक से कथित घोटाले पर प्रस्तुति देने को कहा था. उन्होंने एजेंसी की बलशक्ति के बारे में पूछने के साथ ही एजेंसी को सौंपे के भ्रष्टाचार के वृहद मामलों के मद्देनजर और अधिकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया.

Advertisement
Advertisement