scorecardresearch
 

बस पलटने से दो बच्चों सहित सात की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के विधूना क्षेत्र में सुबह एक निजी बस के पलट जाने से उस पर सवार दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दस से अधिक यात्री घायल हो गये.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के विधूना क्षेत्र में सुबह एक निजी बस के पलट जाने से उस पर सवार दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दस से अधिक यात्री घायल हो गये.

पुलिस ने बताया है कि विधूना से छिबरामउ जा रही निजी बस सहसपुर मोड़ पर अगला पहिया निकल जाने से अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उस पर बीए में पढ़ने की दो लड़कियां, इंटर में पढने वाले दो लड़के और दो नर्सरी की छात्रों की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया है कि मृतको में क्रमश: नौ और सात साल के दो बच्चे शिकांत तथा अनुज कुमार 18 वर्षीय आरती, 17 वर्षीय पूजा, 30 वर्षीय पंडित, 28 वर्षीय महाराज राठौर तथा औसान सिंह नाम के व्यक्ति शामिल है.

दुर्घटना में दस से अधिक लोग घायल भी है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल छह व्यक्तियों को इटावा के सैफई भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement