मध्यप्रदेश में देवास जिले के खातेगांव में एक निजी बस उफनती बागरी नदी पार करने के प्रयास में बुधवार शाम पलट गयी, जिससे लगभग 30 लोगों की मृत्यु हो गयी. बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी में स्नान के लिए नेमावर आते हैं. इसी कारण इस बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि यह निजी बस जब श्रद्धालुओं को लेकर नेमावर से चापड़ा जा रही थी, तभी खातेगांव के निकट उफनती बागरी नदी पार करने के प्रयास में उसमें पलट गई और लगभग बीस फीट गहरे पानी में जा गिरी.
स्थानीय लोगों और गोताखोरों की सहायता से अब तक 30 शव निकाले जा चुके हैं. अन्य लोगों की तलाश जारी है. बताया जाता है कि बस में क्षमता से कहीं अधिक लगभग 130 यात्री सवार थे और लोग उसकी छत तक पर भी बैठे हुए थे.
सूत्रों ने बताया कि पुल के उपर से बह रही बागरी नदी को पार करने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी. स्थानीय नागरिकों ने गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है और दुर्घटनाग्रस्त बस के शीशे तोड़कर शव निकाले गए हैं. देवास के पुलिस अधीक्षक एस. पी. सिंह तथा खातेगांव एवं कन्नौद के थाना प्रभारी पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.