scorecardresearch
 

टिहरी: खाई में बस गिरी, 13 लोगों की मौत

उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की एक बस के बुधवार को टिहरी जिले के नयनबाग के पास सड़क किनारे खाई में गिर जाने से उसमें सवार 13 यात्रियों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X
उत्तराखंड में दुर्घटना
उत्तराखंड में दुर्घटना

उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की एक बस के बुधवार को टिहरी जिले के नयनबाग के पास सड़क किनारे खाई में गिर जाने से उसमें सवार 13 यात्रियों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस देहरादून से बड़कोट जा रही थी, तभी नयनबाग के पास कोहरे के चलते चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लगा और बस करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी 10 अन्य घायल हो गये.

सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आपदा राहत दल और पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को तुरंत नयनबाग के निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां से कुछ घायलों को टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि प्रांरभिक जानकारी के अनुसार बस में कुल 23 लोग सवार थे.

Advertisement
Advertisement