scorecardresearch
 

22 नवंबर 2011: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
मीरा कुमार
मीरा कुमार

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:20 PM: डीयू की छात्रा से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार. पीड़ित छात्रा अस्पताल में भर्ती. .
08:15 PM: पीएम ने लिखा अन्‍ना को पत्र, मजबूत बिल लाने का दिया भरोसा.
तस्वीरों में देखिएः बिग बी अपनी पोती को लेकर घर पहुंचे
07:15 PM: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के बहिष्कार के विपक्ष के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि उनके पास इसका कोई 'ठोस या वास्तविक आधार' नहीं है.
07:00 PM: तमिल अभिनेता धनुष के गाने ने इंटरनेट पर मचाई धूम.
06:53 PM: प्रमुख कम्प्यूटर हार्डवेयर निर्माता कम्पनी बेल्किन ने मंगलवार को अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हिंदी में 24 घंटे एक हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की.
05:45 PM: मुंबई में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि अभी तक हमने अपनी पोती के नाम के बारे में सोचा नहीं है.
04:38 PM: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दो विकेट पर 267 रन बनाये.
04:25 PM:  महंगाई काबू में नहीं आई तो हिंसा की आशंकाः यशवंत सिन्हा.
04:05 PM: राहुल गांधी अभी भी अपने भीख मांगने वाले बयान पर कायम हैं. राहुल का कहना है कि एसी में बैठने वाले नेताओं को हकीकत नहीं पता है. कैसरगंज में आयोजित अपने जनसभा में राहुल गांधी ने उपरोक्‍त बातें कही. फूलपुर में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा था कि यूपी के लोग मजदूरी करने पंजाब जाते हैं और महाराष्‍ट्र में भीख मांगते हैं. राहुल के इस बयान पर काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.
देखें आजतक LIVE TV
03:45 PM:
अब तिहाड़ में ही होगी 2जी मामले की सुनवाई, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश.
03:20 PM: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विकास यादव को कुछ कानूनी कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए एक दिन का न्यायिक पैरोल दे दिया. विकास यादव, नीतीश कटारा की 2002 में हुई हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.
बॉलीवुड में हर किसी का सिक्का नहीं चलता!
03:01 PM:
यूपी पी केसरगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिखाया काला झंडा.
02:32 PM: राहुल गांधी भीख वाले बयान पर कायम, 'एसी में बैठे नेता सच से अनजान'.
02:25 PM: मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेता स्‍वपनिल जोशी हिरासत में, कस्‍टम अधिकारियों ने सीमा से ज्‍यादा कैश रखने के मामले में हिरासत में लिया.
तस्‍वीरों में देखें बोमन ईरानी के बेटे की रिसेप्शन पार्टी...
12:45 PM:
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि महंगाई की समस्‍या में सुधार हो रहा है और 6 से 12 महीनों में महंगाई कम होगी.
12:13 PM: राहुल गांधी ने बाराबंकी में कहा, यूपी में आम आदमी की सरकार लाएंगे. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस यूपी में आम आदमी की, हर जात की हर धर्म की सरकार यूपी में लाना चाहती है.

12:10 PM:
काले धन के मामले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएम को चिट्ठी लिखी.
12:01 PM: बाराबंकी में राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा टूटा. बेनी प्रसाद वर्मा और पूनिया समर्थक आपस में भिड़े.
11:23 AM: हंगामे के बाद लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.
11:10 AM: रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दून एक्‍सप्रेस में आग लगने की घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है.
10:35 AM: बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, चिदंबरम पर कोई समझौता नहीं.
तस्‍वीरों में देखें माही गिल का बोल्‍ड अवतार
10:20 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि चिदंबरम का बहिष्‍कार सही नहीं है और उन्‍हें उम्‍मीद है विपक्ष चिदंबरम का बहिष्‍कार नहीं करेगा.
09:49 AM: रुपये में गिरावट जारी, एक डॉलर की कीमत 52.50 रुपये हुई.
09:27 AM: महंगाई पर लेफ्ट ने लोकसभा में दिया स्‍थगन प्रस्‍ताव.
तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्‍ड हिरोइनों का जलवा
09:10 AM: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है.
07:35 AM: हावाड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस के दो ऐसी कोच में लगी आग. झारखंड में पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी है. दुर्घटना में ट्रेन का बी-1 कोच पूरी तरह जल गया.

तस्‍वीरों में देखें हावड़ा-दून एक्‍सप्रेस में लगी आग...

07:32 AM: शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार, 2जी पर आज एनडीए करेगी सदन का बहिष्कार, चिदंबरम से इस्तीफे की मांग.
07:30 AM: शीतकालीन सत्र में मजबूत लोकपाल बिल लाए जाने की अन्ना को उम्मीद, राइट टू रिकॉल की भी दिलाई याद.
07:28 AM: बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के रोड शो की जोरदार तैयारी. दिग्गज नेताओं का डेरा, एसपीजी का सुरक्षा घेरा.
आजतक पर देखें बीतें सप्‍ताह बॉलीवुड की तमाम खबरों को तस्‍वीरों में 

07:25 AM: चार राज्यों में बंटेगा उत्तर प्रदेश, मायावती ने महज एक मिनट में विधानसभा से कराया प्रस्ताव पास. 

07:22 AM: इशरत जहां मामले में घिरी मोदी सरकार, एसआईटी ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, दर्ज होगी नई एफआईआर. 

07:20 AM: मुंबई को दहलाने के लिए लश्कर ने पकड़ा एलटीटीई का हाथ, आईबी की चेतावनी-महानगर में आतंकी मौजूद. 

Advertisement

07:15 AM: दिल्ली में बेकाबू रफ्तार का कहर, डिफेंस कॉलोनी फ्लाइओवर से नीचे गिरी कार. चार युवक जख्मी.

07:10 AM: मुंबई में आज से शुरू होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट, धोनी पर सस्पेंस खत्म, खेलेंगे मैच.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें

07:05AM: देश पर चढ़ा सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का बुखार, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक जड़ने का मौका.

07:00 AM: मिस्र में नए मंत्रिमंडल के भी इस्तीफा देने से संकट गहराया. काहिरा के तहरीर चौक पर डटे हैं हजारों प्रदर्शनकारी.

Advertisement
Advertisement