scorecardresearch
 

वाराणसी: शीतला घाट पर ब्‍लास्‍ट से 2 की मौत, 40 लोग जख्‍मी

वाराणसी में शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान हुए ब्‍लास्‍ट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हो गए. मृतकों में एक बच्‍ची और एक इटली का नागरिक शामिल है. विस्‍फोट के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X

वाराणसी में शीतला घाट पर गंगा आरती के दौरान हुए ब्‍लास्‍ट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हो गए. मृतकों में एक बच्‍ची और एक इटली का नागरिक शामिल है. विस्‍फोट के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुए कथित आतंकी विस्फोट में साल भर की बच्ची स्वास्तिका और इटली के एक नागरिक की मौत हो गयी. घायलों में से 27 शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. विस्फोट का शक इंडियन मुजाहिदीन पर है.

समाचार संस्थानों को भेजे गए ई-मेल में हमलों को बाबरी मस्जिद विध्वंस से जोड़ा गया है. आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम से भेजे गए ई-मेल संदेशों में विस्फोट की जिम्मेदारी ली गयी है. यह ई-मेल मुंबई के मलाड इलाके से भेजा गया है.

विस्फोट के बाद लखनऊ और सभी महानगरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से विस्तृत ब्योरा तलब किया है और लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख सोनिया गांधी ने भी घटना की निंदा की है.{mospagebreak}

Advertisement

केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै ने कहा कि सरकार का मानना है कि विस्फोट के पीछे आतंकवादियों का हाथ है. इस बीच, नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर रखे गए धातु के एक कचरे के डब्बे से आईईडी बरामद किया गया है.

अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अटल कुमार राय के मुताबिक, अन्य विस्फोटक मिलने की बात उनके संज्ञान में नहीं है. उन्होंने बताया कि बीएचयू अस्पताल में 10 घायल भर्ती हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है. वहीं, हेरीटेज अस्पताल के मीडिया समन्वयक अजय कुमार राय के मुताबिक, उनके यहां चार घायल भर्ती हैं, जिनमें इटली के मंटारली और लीडियो डी मायो के साथ ही पुणे की मीरा बाई और स्थानीय संतोष शामिल है.

दिल्ली में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए दो विदेशियों सहित कुल 21 लोगों के घायल होने की पुष्टि की. वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह ने कहा कि आरती के लिए अपनी मां के साथ गयी स्वास्तिका विस्फोट में जख्मी हुई थी या भगदड़ की चपेट में आयी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.{mospagebreak}

कबीर चौरा अस्पताल के मेडिकल आपात विभाग के प्रभारी डॉ. आर के सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल में करीब 13 घायल व्यक्ति भर्ती हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में इटली के मंटारली (52), पुणे की मीरा बाई (35) और स्थानीय कौशलेश (18) को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है.

Advertisement

सिटी मजिस्ट्रेट श्रीनाथ शुक्ल के मुताबिक, फ्रांस की रेकिल (44) को छर्रे लगे थे और उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक करीब 40-50 लोग जख्मी हालत में आए थे, जिनमें बाकी को मरहम-पट्टी कर वापस भेज दिया गया. घायलों में से कुछ तो विस्फोट के शिकार हुए, जबकि कुछ इसके कारण मची भगदड़ की चपेट में आए.

अधिकारियों ने घटना को एक आतंकवादी हमला मानने से इनकार नहीं किया है. विस्फोट की प्रकृति और कारणों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. घटना के समय गंगोत्री सेवा समिति की ओर से आरती का आयोजन किया गया था. आरती के समय काफी संख्या में विदेशी सैलानी भी मौजूद थे. इसी दौरान विस्फोट होते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी और आरती का सामान, फूल-माला, जूते-चप्पल चारों ओर बिखर गए. इस घटना के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और शहर के अन्य हिस्सों में सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं.{mospagebreak}

राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै ने कहा, ‘‘हमारे पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, यह एक कम तीव्रता वाला विस्फोट था, जो शाम छह बजकर 20 मिनट पर हुआ.’’ हालांकि, सचिव (आंतरिक सुरक्षा) यू के बंसल ने कहा कि विस्फोट को ‘मध्यम-तीव्रता’ वाला बताया. विस्फोट स्थल के पास मिले आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम-निरोधक दस्ते को रवाना कर दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि वाराणसी में सात मार्च 2006 को भी दोहरा बम धमाका हुआ था और यह शहर लश्कर ए तैयबा जैसे कई आतंकवादी संगठनों के निशाने पर रहा है. मंगलवार का धमाका 2006 में आतंकी वारदात के शिकार हुए संकटमोचन मंदिर से दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

हताहतों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कबीरचोरा अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ जहां 40-50 घायलों के आने और उनमें से आधे से ज्यादा को प्राथमिक विकित्सा के बाद भेजने की बात कर रहा है, वहीं अपर पुलिस निदेशक के मुताबिक घायलों की संख्या सात है.

Advertisement
Advertisement