scorecardresearch
 

काले धन पर भारत की मदद करने से लीकटेंस्टाइन का इनकार

स्विट्जरलैंड की सीमा से सटे छोटे लेकिन धनी देश लीकटेंस्टाइन ने अपने बैंकों में कथित तौर पर भारतीयों द्वारा जमा कराए गए काले धन के बारे में भारत की मदद करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इस तरह की सूचना के आदान.प्रदान के लिए भारत के साथ उसकी कोई संधि नहीं है.

Advertisement
X

स्विट्जरलैंड की सीमा से सटे छोटे लेकिन धनी देश लीकटेंस्टाइन ने अपने बैंकों में कथित तौर पर भारतीयों द्वारा जमा कराए गए काले धन के बारे में भारत की मदद करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इस तरह की सूचना के आदान.प्रदान के लिए भारत के साथ उसकी कोई संधि नहीं है.

विदेशी बैंकों खासकर स्विट्जरलैंड, लीकटेंस्टाइन और केमैन आइसलैंड में काला धन रखने वाले भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भारत सरकार विपक्षी दलों एवं उच्चतम न्यायालय की ओर से भारी दबाव का सामना कर रही है.

लीकटेंस्टाइन सरकार के एक प्रवक्ता ने यह पुष्टि की कि भारत ने प्रशासनिक सहयोग एवं वहां स्थित एलजीटी बैंक में कुछ भारतीय ग्राहकों के ब्यौरे मांगे हैं.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम भारत की ओर से किए गए अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है मसलन इस संबंध में कोई द्विपक्षीय समझौता नहीं है.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि लीकटेंस्टाइन सरकार ने भारत के साथ कर संधि पर बातचीत की पेशकश की है जिससे भविष्य में संदिग्ध कर चोरों के बारे में सूचना का आदान प्रदान की सुविधा होगी.

Advertisement
Advertisement