scorecardresearch
 

बिहार के पंचायती राज मंत्री का निधन

बिहार के पंचायती राज मंत्री हरि प्रसाद साह का नई दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.

Advertisement
X

बिहार के पंचायती राज मंत्री हरि प्रसाद साह का नई दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.

सुपौल जिले के निर्मली निवासी साह के परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र है. वह मधुबनी जिले के लौकहा विधान सभा क्षेत्र से सदस्य थे.

जद यू विधायक साह का गत 23 सितंबर को ब्रेन हेमरेज हो गया था. एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद एयर एम्बुलेंस से उन्हें नई दिल्ली ले जाया गया था, जहां उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि राज्य में उनके सम्मान में राजकीय शोक रहेगा. साह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव निर्मली में किया जायेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि साह एक पुराने समाजवादी और लोहिया तथा जेपी के सच्चे अनुयायी थे. साह राज्य के पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री भी थे. मुख्यमंत्री ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया. साह जदयू के राज्य के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी थे.

Advertisement
Advertisement