बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आईवीआरएस (इंट्रेरेक्टिव वाएस रिस्पांस सिस्टम) प्रणाली की मदद से रसोई गैस बुकिंग सेवा की पटना जिले में सफलता को देखते हुए इस सेवा को प्रदेश के तीन अन्य जिलों मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा.
रजक ने पटना सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न एलपीजी गैस कंपनियों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि आईवीआरएस प्रणाली की मदद से रसोई गैस बुकिंग सेवा की पटना जिला में सफलता को देखते हुए इस सेवा को प्रदेश के तीन अन्य जिलों मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में शीध्र शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एलपीजी गैस कंपनियों को निर्देश दिया जा चुका है.
बैठक में मौजूद भारतीय तेल निगम के महाप्रबंधक बी.बी. चौधरी ने बताया कि अभी तक राज्य के ऐसे 86 हजार रसोई गैस उपभोक्ताओं को जिनके द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेज अधूरे हैं, चिन्हित कर तेल कंपनियों द्वारा उनके कनेक्शन ब्लॉक कर दिये गये है.
रजक ने राज्य में रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए छोटे गैस सिलेंडर बेचने वाले दुकानों और होटलों आदि स्थानों पर सघन छापामारी कर कडी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कालाबाजारी के दोषी पाए जाने पर दुकानों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र की गैस एजेंसी और थाना अध्यक्ष पर संयुक्त रूप से जिम्मेदारी तय करने पर विचार किया जाएगा.
इस अवसर पर विभागीय सचिव शिशिर सिन्हा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जी मोहन और भारतीय पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव जयसवाल भी उपस्थित थे.