scorecardresearch
 

Bihar Board results 2012: मैट्रिक परीक्षा में 71 फीसदी परीक्षार्थी सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में इस वर्ष 71 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए.

Advertisement
X

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में इस वर्ष 71 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए.

पटना में राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया. शाही ने परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 71.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.

उतीर्ण परीक्षार्थियों में 17.59 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में जबकि 37.06 प्रतिशत परक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. इस वर्ष पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है.

उन्होंने बताया कि पटना के धनुर्धारी उच्च विद्यालय की छात्रा नव्या यादव ने जहां 93 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: एलटीएस गर्ल्स स्कूल की प्रीति सोनी और राधा कुमारी वर्मा रहीं. इस वर्ष 55.13 प्रतिशत से ज्यादा छात्र सफल हो सके, वहीं छात्राओं की सफलता का प्रतिशत करीब 45 प्रतिशत रहा.

Advertisement
Advertisement