भाजपा नेता और पूर्व विधान पाषर्द संजय कुमार झा ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर राजग के दूसरे घटक जदयू का दामन थाम लिया. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू के अन्य नेताओं तथा मंत्रियों की उपस्थिति में झा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में जदयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने कहा, ‘झा के जदयू में शामिल होने से भाजपा में सेंध लगाने या गठबंधन में इसके कारण खटास वाली कोई बात नहीं है. बिहार का राजग गठबंधन प्रेम और सौहार्द पर आधारित है. ये चलता रहेगा.’
वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘इसमें कयास लगाने वाली बात नहीं है. झा ने पहले ही इच्छा व्यक्त की थी कि वह जदयू में शामिल होना चाहते हैं. उनका विधानपाषर्द के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसके बाद उन्होंने जदयू में सदस्यता ली है.’ जदयू के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘झा का दिल और दिमाग पहले से ही जदयू में था.’