scorecardresearch
 

धरती पर पहुंचा सूर्य से निकला सौर तूफान

दो दिन पहले शुरू हुआ एक सौर तूफान पृथ्वी तक पहुंच गया है और आशंका है कि इस तूफान से बिजली के ग्रिड, सैटेलाइट और विमानों का परिचालन तक प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
X

दो दिन पहले शुरू हुआ एक सौर तूफान पृथ्वी तक पहुंच गया है और आशंका है कि इस तूफान से बिजली के ग्रिड, सैटेलाइट और विमानों का परिचालन तक प्रभावित हो सकता है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पिछले पांच साल में सबसे बड़ा तूफान है. यह मंगलवार को सूरज से निकले चमकते हुए कणों के गोले से पैदा हुआ है. सूरज से दूर होते-होते यह बड़ा गोला बनता जा रहा है.

नासा के कई अंतरिक्षयानों ने इसका वीडियो भी रिकार्ड किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार इसका असर 24 घंटे तक रहने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement