scorecardresearch
 

भंवरी केस: आरोपी कैलाश जाखड़ गिरफ्तार

भंवरी देवी केस में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने सोमवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास सुजानगढ़ के खेत से आरोपी कैलाश जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया. कैलाश जाखड़ उस दौरान एक खेत में सोया हुआ था. पुलिस कैलाश जाखड़ को गिऱफ्तार कर जोधपुर ला रही है.

Advertisement
X
भंवरी देवी
भंवरी देवी

भंवरी देवी केस में पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने सोमवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास सुजानगढ़ के खेत से आरोपी कैलाश जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया. कैलाश जाखड़ उस दौरान एक खेत में सोया हुआ था. पुलिस कैलाश जाखड़ को गिऱफ्तार कर जोधपुर ला रही है.

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने कोर्ट से दरख्वास्त की है, कि कैलाश जाखड़ को पेशी के लिए कोर्ट ना लाया जाए, बल्कि उसकी पेशी अब वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हो.

भंवरी केस के मुख्य आरोपियों में से एक कैलाश जाखड़ सरेआम जोधपुर कोर्ट से पुलिस के सामने फरार हो गया था, उसके लोगों ने पुलिस पर गोलियां बरसाई थी. इस मामले में जोधपुर कोर्ट में रोज सुनवाई हो रही है.

Advertisement
Advertisement