थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह के रिश्वत संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस खुलासे की पूरी तरह जांच पडताल होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के प्रश्न के जवाब में कहा, ‘थलसेना अध्यक्ष के मुंह से बात निकली है इसलिए इसकी पूरी तरह जांच पड़ताल होनी चाहिए.’
सेना प्रमुख वीके सिंह को 14 करोड़ की रिश्वत की पेशकश के संबंध में बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में हर दिन नया मामला उठता है. एक मुद्दा ठंडा नहीं होता है कि दूसरा उठ जाता है.
मध्यावधि चुनाव के संबंध में एक प्रश्न के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह संप्रग सरकार को समर्थन दे रही घटक पार्टियों पर निर्भर करता है. केंद्र सरकार के समक्ष अस्थिरता की स्थिति है.’
एक अन्य प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार मोतिहारी में ही केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की पक्षधर है. मोतिहारी में विश्वविद्यालय की स्थापना महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि होगी. 2017 में चंपारण के सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं.