सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों को प्रोत्साहित करने के लिए बांग्लादेश ने भारतीय फिल्मों पर बीते चार दशकों से लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया है.
सरकार में वाणिज्य मंत्री ने आज कहा कि स्थानीय कलाकारों और निर्देशकों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए है यह निर्णय किया गया है. स्थानीय फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए बांग्लादेश ने 1972 में बालीवुड की फिल्मों के प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया था.
बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री फारुक खान ने कहा , ‘‘देश में सिनेमा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है.’’