शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत बीती रात बिगड़ने के बाद अब ‘स्थिर’ है. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आज सुबह यह जानकारी दी है.
राज्यसभा सदस्य राउत ने बताया, ‘बाला साहेब अब ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों के इलाज का उनपर असर हो रहा है.’
बाला साहेब के लिए दुआ कीजिए: अमिताभ बच्चन
86 वर्षीय ठाकरे के उपचार में लगे डॉक्टरों ने बीती रात कहा था कि उनकी हालत ‘बेहद गंभीर’ है और उन्हें जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है. गुरुवार को उनकी हालत की ताजा जानकारी देने के लिए उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों में से कोई भी उपलब्ध नहीं था. गुरुवार सुबह ‘मातोश्री’ गए बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने संवाददाताओं से कहा कि ‘शिवसेना प्रमुख की हालत बीती रात के मुकाबले बेहतर है.’
बाल ठाकरे को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया
ठाकरे की हालत के बारे में समाचार आने के बाद से ही कई पार्टी कार्यकर्ता उपनगर बांद्रा में उनके आवास ‘मातोश्री’ के बाहर एकत्र हो गए. शिवसेना के कई सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता भी ठाकरे के आवास पर पहुंच गए. भीड़ को देखते हुए मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस ने अवरोधक लगा दिए हैं. राज्यभर में पुलिस बलों को सतर्क रहने को कहा गया है.
बाल ठाकरे के व्यक्तित्व पर एक नजर...
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीती रात शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने और बाला साहेब ठाकरे की सलामती की प्रार्थना करने को कहा था. वरिष्ठ नेता का हालचाल जानने के लिए पहुंचे वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने बीती रात संवाददाताओं को बताया कि डाक्टर उनकी हालत में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और परिवार के करीबी सदस्य मातोश्री में हैं. इस बीच मुंबई में अधिकतर स्थानों पर दुकानें बंद हैं.