शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस बीच पीटीआई के हवाले से खबर है कि बाला साहेब ठाकरे को लाइफ सपोर्ट (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया है. ठाकरे का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ है.
अमिताभ बच्चन भी पहुंचे मातोश्री
बाला साहेब के बेटे और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कोई चमत्कार होगा और बाला साहेब जीत जाएंगे. बाला साहेब के घर मातोश्री में शिवसेना के आला नेता मौजूद हैं. राज ठाकरे भी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद हैं. ठाकरे परिवार के करीबी अमितभा बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी शिवसेना प्रमुख की खरियत जानने के लिए मातोश्री पहुंचे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मातोश्री के निकट पुलिस ने बैरीकेड लगा दिया है.
मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा
बीती रात जब बाला साहेब ठाकरे की तबीयत की खबर फैली तो बड़ी तादाद में मातोश्री के बार शिवसैनिक जमा हो गए. मातोश्री के बाहर पुलिस के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए.
जब शिवसैनिकों का जमावड़ा काफी बढ़ गया तो रात के करीब दो बजे उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से शांति की अपील की. उद्धव की अपील की बाद शिवसैनिकों का हुजूम मातोश्री के बाहर से कम होने लगा. बीते कुछ दिनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई नेता उनका हाल चाल जानने के लिए मातोश्री का दौरा कर चुके हैं.