दिल्ली पुलिस को अंदेशा है कि पंजाब का आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा खुद के फिर से जीवित होने की घोषणा कर अचानक एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. अभी एक हफ्ते पहले ही दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अशोक चंद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने कुछ राजनीतिक एवं धार्मिक नेताओं की हत्या करने की साजिश रह रहे बब्बर खालसा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. हम इसकी पुष्टि करने के लिए जांच कर रहे हैं कि इस संगठन में कितने लोग शामिल हैं.’
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा ने संयुक्त अभियान चलाकर सरबप्रीत और जसविंदर सिंह को 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था. दोनों की उम्र 30 वर्ष के आसपास है.
पुलिस ने दावा किया था कि ये आतंकवादी बीकेआई के कुछ हिस्सों को फिर से जीवित कर दिल्ली और पंजाब में विस्फोटों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इनमें से एक को दिल्ली और दूसरे को पंजाब के रोपड़ जिले से गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि अक्टूबर में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के अम्बाला छावनी स्टेशन के बाहर पांच किलोग्राम आरडीएक्स लदी एक टाटा इंडिका कार पकड़ी थी. इसके बाद पुलिस को सचेत कर दिया गया था.
जांचों में सामने आया था कि यह विस्फोटक सामग्री बीकेआई के आतंकवादियों के लिए भेजी गई थी जो जम्मू एवं कश्मीर के आंतकवादी संगठनों ने भेजी थी.
पुलिस उपायकुत (विशेष प्रकोष्ठ) अरुण कम्पानी ने कहा, ‘विस्फोटक सामग्री लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भेजी गई थी जिनका उपयोग दिल्ली में बीकेआई को करना था.’
चंद ने कहा, ‘पंजाब में आतंकवादी गतिविधियां खत्म होने के बाद बचे बीकेआई के सदस्य भूमिगत हो गए थे, लेकिन अम्बाला से आरडीएक्स बरामद होने तथा इस संगठन के दो सदस्यों की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि बीकेआई खुद को फिर से खड़ा करने के प्रयास में है.’