scorecardresearch
 

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध गुरमीत सिंह हिरासत में

राजस्थान पुलिस के आकंवाद निरोधक दस्ते और बांरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी गुरमीत सिंह को शिवपुरी (मध्यप्रदेश) से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Advertisement
X

राजस्थान पुलिस के आकंवाद निरोधक दस्ते और बांरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी गुरमीत सिंह को शिवपुरी (मध्यप्रदेश) से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

एटीएस सूत्रों ने हिरासत में लिए गये गुरमीत सिंह के बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की गयी है.

उन्होंने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर के धर्मकोट थना क्षेत्र का वाशिंदा गुरमीत सिंह पेशे से ट्रक चालक है. गुरमीत सिंह के विरूद्ध पंजाब में हत्या, लूट व मादक पदार्थों की तस्करी के अनेक प्रकरण दर्ज है.

सूत्रों के अनुसार गुरमीत सिंह पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी केदो प्रकरणों में सजायाप्ता है और पंजाब पुलिस के दबाव के चलते गुरमीत राजस्थान आ गया और और इससे पहले जयपुर और बाद में बूंदी में अपना ठिकाना जमाया.

उन्होंने बताया कि गुरमीत ने राजस्थान में आने के बाद वह जयपुर व अजमेर में हत्या, लूट चोरी तथा जेल से भागने के षडयंत्र सहित कई अपराधों में लिप्त रहा. गुरमीत सिंह के विरूद्ध जयपुर के मानसरोवर क्षिप्रापथ अजमेर जिले के किशनगढ़ जयपुर के सिंधी कैंप थाना समेत सात थानों में लूट हत्या समेत आपराधिक मामले दर्ज है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि सन 2009 में पंजाब में संदिग्ध आतंकारी दलजीत सिंह उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम बूंदी आयी थी. जांच में सामने आया दलजीत उर्फ बिटट्रू द्वारा गरमीत के अपराहित पुत्र चरणजीत के नाम बैंक के माध्यम से पैसा भेजा गया.

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस से प्राप्त जानकारी एवं राजस्थान के विभिन्न थानों में इसके विरूद्ध संगीन प्रकरण दर्ज होने तथा बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के संदिग्घ आतंकवादी दलजीत उर्फ बिट्टू से पैसा प्राप्त होने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि गुरमीत से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement