कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि बाबा रामदेव की भी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. दिग्िवजय सिंह ने कहा कि भारत में केवल रामदेव ही केवल देशभक्त नहीं है.
बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर दिए जा रहे बयानों पर दिग्विजय सिंह ने यह प्रतिक्रिया दी है.
इससे पहले कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने ही सोमवार को कहा था कि बाबा रामदेव को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए. इसके बाद हरिद्वार के साधुओं ने भी कहा कि रामदेव को अपनी संपत्ति की घोषणा जरूर करनी चाहिए.