भाजपा ने लोकपाल विधेयक को पारित करने में होने वाली देरी के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कहा है कि विधेयक इस मंगलवार को समाप्त होने वाले संसद सत्र से पहले पारित हो जाना चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सरकार के चार मंत्रियों ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी. भाजपा ने उस पर सुझाव दिया था और पार्टी उन्हें इस मुद्दे पर समर्थन देने का तैयार है. सत्र के समाप्त होने में दो दिन शेष हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार विधेयक को पारित करा लेगी.’
शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘हालांकि सरकार ने इस मुद्दे पर अभी भी चुप्पी साध रखी है, हो सकता है क्योंकि सड़कों पर कोई प्रदर्शन नहीं हो रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अभी भी यह निश्चित नहीं है कि विधेयक संसद में पारित होगा या नहीं.
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘सरकार भ्रष्टाचार में फंसी हुई है इसलिए वह वह ‘लोकपाल’ शब्द से घबरा रही है.’