2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर जेपीसी की बैठक में अब बीजेपी शामिल होगी. पिछले चार बार से बीजेपी नेता जेपीसी की बैठक का बहिष्कार कर रहे थे.
पार्टी नेताओं की मांग थी कि 2जी मामले में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को भी बतौर गवाह बुलाया जाए. इसी को लेकर पार्टी नेता लगातार जेपीसी का बहिष्कार कर रहे थे.
फिलहाल पार्टी के नेताओं का कहना है कि बैठक में शामिल होकर वो अपनी मांग को मानने पर जोर डालेंगे. उनके पास इस मसले पर कुछ और सबूत भी आ गया है.