scorecardresearch
 

जेपीसी से इस्‍तीफा दे सकते हैं BJP नेता

अब आगे क्या करेगी बीजेपी? आज का दिन हिंदुस्तान की सियासत के लिए बेहद अहम है. खबरों की मानें तो बीजेपी के तमाम नेता सभी संसदीय समितियों से इस्तीफा भी दे सकते हैं.

Advertisement
X
लालकृष्‍ण आडवाणी
लालकृष्‍ण आडवाणी

अब आगे क्या करेगी बीजेपी? आज का दिन हिंदुस्तान की सियासत के लिए बेहद अहम है. खबरों की मानें तो बीजेपी के तमाम नेता सभी संसदीय समितियों से इस्तीफा भी दे सकते हैं.

एक लाख 86 हजार करोड़ के कोयला घोटाले के आरोप और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीध उठीं उंगलियां. विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है लेकिन सरकार ने तय कर लिया है हंगामे के आगे घुटने नहीं टेकेगी.

बुधवार को संसद मे जो संग्राम हुआ वो आगे भी खिंचा. जेपीसी की बैठक में तो हद ही हो गई, बात तू-तू मैं-मैं तक आ गई. जेपीसी हंगामेदार होना है ये तो पहले से ही लग रहा था. बीजेपी संकेत दे रही थी कि 2जी स्पेक्‍ट्रम आवंटन घोटाले की जांच में अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम बतौर गवाह नहीं बुलाए गये तो वे जेपीसी से इस्तीफा भी दे सकते हैं. बीजेपी का आरोप है कि जैसे ही उनके सदस्यों ने मनमोहन सिंह और चिदंबरम का नाम लिया, कांग्रेस सांसदों ने सीधा हल्ला बोल दिया.

Advertisement

साफ है बीजेपी अपनी बात पर अड़ी है और कांग्रेस अपनी बात पर. इस हंगामे में पीछे छूट गया 2जी घोटाले में जेपीसी में पेशी के लिए बुलाए जाने वाले लोगों की सूची तैयार करने का एजेंडा जिसके बारे में बीजेपी कहती है कि बगैर मनमोहन और चिदंबरम के पूरी नहीं हो सकती.

Advertisement
Advertisement