scorecardresearch
 

बीजेपी ने की पंजाब के 20 उम्मीदवारों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही एक बार फिर से विश्वास जताया है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही एक बार फिर से विश्वास जताया है.

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता और पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 30 जनवरी को मतदान होना है.

राज्य में बीजेपी और अकाली दल की गठबंधन सरकार है. बीजेपी ने जिन 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें 12 वर्तमान विधायक हैं. इनमें एक मंत्री भी शामिल हैं. पार्टी ने दो महिलाओं को भी टिकट दिया है. उल्लेखनीय है कि अकाली दल ने 63 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 48 और दूसरी सूची में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement