अपनी रथयात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि विभाजन से न तो भारत का भला हुआ है, न ही पाकिस्तान का.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
जनचेतना यात्रा के क्रम में पटना पहुंचे आडवाणी ने मीडिया से कहा कि विभाजन से न तो हिंदुओं का भला हुआ, न ही मुसलमानों का. उन्होंने कहा कि विभाजन से किसी समस्या का हल नहीं हुआ.
तस्वीरों में देखें लालकृष्ण आडवाणी का जीवन
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि हाल के दिनों में पार्टी से जुड़ी कई लोगों की गलतफहमियां दूर हुई हैं और इसकी स्वीकार्यता बढ़ी है. उन्होंने जनचेतना यात्रा को भरपूर समर्थन देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यावाद दिया.
गौरतलब है कि आडवाणी 38 दिनों की रथयात्रा पर देश के विभिन्न भागों के दौर पर हैं. रथयात्रा बीजेपी और स्वयं आडवाणी के लिए कितनी कारगर साबित हो पाएगी, यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.