scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की मौत

पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन को डॉक्‍टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं बचाया जा सका. अयाजुद्दीन बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

Advertisement
X
अयाजुद्दीन
अयाजुद्दीन

पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के सबसे छोटे बेटे अयाजुद्दीन को डॉक्‍टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं बचाया जा सका. जख्‍मी अयाजुद्दीन की शुक्रवार दोपहर स्‍थानीय अपोलो अस्‍पताल में मौत हो गई.

अयाजुद्दीन 5 दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. अजहरुद्दीन के बेटे की मौत के बाद हैदराबाद में लोग शोक में डूबे परिवार को सांत्‍वना देने पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले रविवार को आउटर रिंग रोड पर पुपालगुडा के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में अजहरुद्दीन के भांजे की तो घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटे का स्‍थानीय अपोलो अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आखिरकार नियति के आगे डॉक्‍टरों का प्रयास नाकाफी साबित हुआ.

Advertisement
Advertisement