scorecardresearch
 

अजहरुद्दीन के बेटे की हालत नाजुक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से वर्तमान सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद अयाजुद्दीन की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
मोहम्मद अयाजुद्दीन
मोहम्मद अयाजुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से वर्तमान सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद अयाजुद्दीन की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है. अयाजुद्दीन रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे.

हादसे के वक्त अजहरुद्दीन लंदन में थे और सूचना पाते ही सोमवार तड़के लौट आए और अस्पताल जाकर बेटे की हालत के बारे में जानकारी ली. इसी सड़क हादसे में अजहरुद्दीन की बहन के 16 वर्षीय बेटे अजमल-उर-रहमान की मौत हो गई थी. अस्पताल जाने से पहले अजहरुद्दीन अपनी बहन से मिलने गए.

अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 19 वर्षीय अयाजुद्दीन का अभी तक वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनका रक्तचाप सामान्य बनाए रखने के लिए उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अस्पताल के आपातकालीन विभाग के प्रमुख महेश जोशी ने कहा कि अयाजुद्दीन के सीने और गुर्दे में गम्भीर चोटें आई हैं. सीने से हो रहे रक्तस्राव को रोकने के लिए रविवार देर रात को उनकी सर्जरी की गई थी.

चिकित्सकों की टीम अयाजुद्दीन की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. यह हादसा पोपालागुडा के निकट आउटर रिंग रोड पर उस समय हुआ जब अयाजुद्दीन का मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट गया और वे गिर पड़े. अयाजुद्दीन, अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन के दो बेटों में से छोटे हैं.

Advertisement

फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था. नौरीन और संगीता अन्य रिश्तेदारों के साथ अस्पताल में मौजूद हैं. अजमल-उर-रहमान को रविवार रात शांतिनगर कब्रिस्तान में दफना दिया गया. वह कांग्रेस नेता खलीक-उर-रहमान के पुत्र और पूर्व सांसद खलील-उर-रहमान के पोते थे.

Advertisement
Advertisement