scorecardresearch
 

सड़क हादसे में अजहर का बेटा घायल, भांजे की मौत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन का छोटा बेटा अयाजुद्दीन आज एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी तरफ, मोटरसाइकिल सवार दूसरे युवक और अयाजुद्दीन के संबंधी अजमान की मौत हो गई.

Advertisement
X
अयाजुद्दीन
अयाजुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन का छोटा बेटा अयाजुद्दीन आज एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी तरफ, मोटरसाइकिल सवार दूसरे युवक और अयाजुद्दीन के संबंधी अजमान की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार सुबह तकरीबन नौ बजे आउटर रिंग रोड पर पुप्पालगुडा के नजदीक हुई. अयाजुद्दीन (19) और उसका दोस्त अजमान सुजुकी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे और इसे अयाजुद्दीन चला रहा था. इसी दौरान बाइक फिसल गई और यह हादसा हुआ.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दोनों को सिर में चोटें लगी. अयाजुद्दीन को जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति बहुत नाजुक है. पुलिस ने बताया कि संभवत: दुर्घटना के वक्त मोटरसाइकिल की गति ज्यादा थी.

Advertisement
Advertisement