पश्चिम बंगाल के मालदा के पास ट्रेन दुर्घटना हुई है. गुवाहाटी से आ रही गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस कलई चक में डीरेल हुई. डीरेल होने की वजह से इंजिन समेत गुवाहाटी एक्सप्रेस की 6 बोगियां पास के ट्रैक पर आ गई.