हिंसा के बुरे दौर से उबर रहे असम में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. असम के रंगिया में कर्फ्यू में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए ढील दी गई है.
दूसरी ओर, देश के अलग-अलग हिस्सों से पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन का सिलसिला रुक नहीं रहा है. सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैंगलोर में CRPF की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं.
बैंगलोर के कुछ इलाकों में पूर्वोत्तर के लोगों से मारपीट की खबरों के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वैसे रेलवे ने डरे हुए लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए खास तैयारी की है. बैंगलोर से गुवाहाटी के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.
चेन्नई से भी पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन शुरू हो चुका है. बैंगलोर और दूसरी जगहों पर हुई घटना के बाद लोगों के मन में बैठा डर दूर नहीं हो रहा है.
आंध्र प्रदेश के DGP ने कहा है कि गुवाहाटी जा रही ट्रेनों को पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है, पुलिस पूरी तरह सतर्क है.
गौरतलब है कि नार्थ ईस्ट के लोगों के पलायन के मुद्दे पर संसद ने शुक्रवार को एकमत होकर लोगों से संयम बरतने की अपील की थी.