scorecardresearch
 

एशियाड: भारत को रोइंग में 2 रजत पदक

भारत को गुरुवार को रोइंग में दो अप्रत्याशित पदक मिले जब पुरुष फोर और लाइट वेट फोर टीमों ने एशियाई खेलों की रोइंग स्पर्धा में रजत पदक जीते.

Advertisement
X

भारत को गुरुवार को रोइंग में दो अप्रत्याशित पदक मिले जब पुरुष फोर और लाइट वेट फोर टीमों ने एशियाई खेलों की रोइंग स्पर्धा में रजत पदक जीते.

अनिल कुमार, साजी थामस, रणजीत सिंह और जेनिल कृष्णन ने दो किलोमीटर की दूरी छह मिनट 16.79 सेकेंड में पूरी करके रजत पदक हासिल किया. चीन ने छह मिनट 6.40 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता जबकि छह मिनट 22.70 सेकेंड के साथ उज्बेकिस्तान की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया.

पुरुष लाइटवेट फोर स्पर्धा के फाइनल में लोकेश कुमार, मनजीत सिंह, राजेश कुमार यादव और सतीश जोशी की टीम छह मिनट 13.32 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही. जापान ने छह मिनट 10.14 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.

मोनालिसा खुमाथेम, रामेश्वरी देवी, तबाबी देवी और श्रृति कामथ की जोड़ी हालांकि सात मिनट 8.85 सेकेंड के साथ निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पांचवें स्थान पर रही.

Advertisement

पुरुष स्कल्स स्पर्धा में भी भारतीय पोडियम में जगह बनाने में विफल रहे.

अनिल महरोलिया और देवेंद्र खंडवाल की जोड़ी डबल स्कल्स में छह मिनट 49.34 सेकेंड के साथ छठे स्थान पर रही जबकि लाइटवेट डबल स्कल्स में संदीप कुमार और सुखेंद्र तोमर की टीम ने भी छह मिनट 42.23 सेकेंड के साथ छठा स्थान हासिल किया.

Advertisement
Advertisement