हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी नेता मीरवाइज उमर फारूख ने अन्ना हजारे और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम की प्रशंसा की और उन्हें ‘बुजुर्ग आदमी’ बताया जिसने भ्रष्टाचार और ‘लूट’ के खिलाफ जंग छेड़ी है.
जामा मस्जिद में यहां जुमे की नमाज के बाद लोगों को मीरवाइज ने कहा कि आपको यह अवश्य जानकारी होगी कि इस बार एक बुजुर्ग आदमी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है. अगर हम जम्मू कश्मीर की बात करें तो एक तरफ दमन है तो दूसरी तरह भ्रष्टाचार में भी हम पीछे नहीं हैं.
अन्ना के अभियान के साथ तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी यहां के लोगों ने भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बोला, मीडिया और समाज ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और उनकी आवाज को खामोश कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि जब हम भ्रष्टाचार, समाज में बुराइयों की बात करते हैं, हमारी आवाज खामोश कर दी जाती है. हमारे कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हजारे के अभियान में देश भर में लाखों लोगों शरीक हुए हैं लेकिन भ्रष्टाचार से व्यापक तौर पर ग्रस्त माने जाने वाले कश्मीर घाटी में इसे कम लोगों ने ही हाथों हाथ लिया है.