पाकिस्तान से 200 टन प्याज आने के तीन दिन के बाद घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ाने के लिए पड़ोसी देश से गुजरात के मूंदड़ा बंदरगाह पर और 426 टन प्याज पहुंच गया है.
सरकारी सूत्रों ने कहा, भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात किये गये 426 टन प्याज की दूसरी खेप रविवार को मूंदड़ा बंदरगाह पर पहुंची. सूत्रों ने बताया, दो खेपों के पहुंचने के बाद शेष 374 टन अनुबंधित प्याज के भी देश में जल्द आने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि 200 टन की पहली खेप पिछले शुक्रवार को गुजरात के कच्छ जिले के इसी बंदरगाह पर पहुंचा थी.
सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के ध्येय के साथ सरकारी व्यापार एजेंसी पीईसी और एसटीसी से प्याज का आयात करने को कहा था.
चूंकि पाकिस्तान ने भूमि मार्ग से भारत को प्याज के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया था इसलिए सरकारी एजेंसियों को समुद्र मार्ग से इसे मंगाने के लिए बाध्य होना पड़ा.