भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की कोर कमिटी की शनिवार को बुलाई गई पहली बैठक में अन्ना हजारे ने नई टीम अन्ना की घोषणा करने के साथ एक बार फिर हुंकार भरी. अन्ना ने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन कभी रुका नहीं था.
नई टीम अन्ना में 15 सदस्य हैं. संतोष हेगड़े और वीपी सिंह इस कोर कमिटी की पहली बैठक में नहीं पहुंच सके. टीम अन्ना से जुड़ी समाजसेवी मेधा पाटकर ने कहा कि आंदोलन की नए सिरे से तैयारी की जा रही है.
अन्ना बोले कि ये अफवाह फैल रही थी कि हमारा आंदोलन मर चुका है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि हमारा आंदोलन कभी रुका ही नहीं. अन्ना हजारे ने कहा, 'आज (शनिवार) को 13 लोगों के साथ बैठक की गई. हमने अपनी नई टीम बना ली है. सर्वोदय एन्क्लेव में रविवार को दफ्तर खुलेगा. देश में हमें बदलाव लाना पड़ेगा.'
अन्ना हजारे ने सरकार पर वार करते हुए कहा, 'जनलोकपाल पर सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकारी और निकम्मा लोकपाल नहीं चलेगा. राइट टू रिजेक्ट कानून लाया जाना चाहिए. दागियों पर अंकुश लगाने के लिए राइट टू रिजेक्ट कानून जरूरी.'
अन्ना ने कहा, 'नौकरशाहों को जवाबदेह बनाया जाएगा. 2014 से पहले मजबूत लोकपाल लाओ. मैं डेढ़ साल तक देश का दौरा करूंगा.'
आंदोलन के बारे में अन्ना हजारे बोले, 'आंदोलन में नए मुद्दे जुड़ेंगे. सीबीआई के सहारे सरकार चल रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक आंदोलन होगा. जनशक्ति के आधार पर बदलाव लाए जाएंगे. लोकपाल बिल के लिए बड़ी मेहनत की है. निष्पक्ष जांच एजेंसी के लिए लड़ाई होगी. भ्रष्टाचार की जड़ तक जाना होगा साथ ही विदेशी कंपनी को देश में आने से रोकना जरूरी है. इस महीने के अंत तक दिल्ली में बड़ी सभा करेंगे.'