scorecardresearch
 

कॉन्ट्रेक्ट को लेकर अनिल अंबानी महाराष्ट्र सीएम से मिले

नामचीन उद्योगपति अनिल अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से भेंट की है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के वर्ली से हाजी अली और हाजी अली से नरीमन प्वाइंट के बीच तटवर्ती सड़क के निर्माण पर विचार की रिपोर्ट के बीच यह मुलाकात हुई.

Advertisement
X
अनिल अंबानी
अनिल अंबानी

नामचीन उद्योगपति अनिल अंबानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से भेंट की है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के वर्ली से हाजी अली और हाजी अली से नरीमन प्वाइंट के बीच तटवर्ती सड़क के निर्माण पर विचार की रिपोर्ट के बीच यह मुलाकात हुई.

इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है क्योंकि अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस और कोरिया की हुंदै की संयुक्त उद्यम कंपनी को बांद्रा-वर्ली सीलिंक के हाजी अली तक विस्तार के लिये 5,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.

समूह दिसंबर 2010 तक कोष जुटाने में सफल नहीं हो पाया और इसके लिये तीन महीने का समय और मांगा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण और अंबानी के बीच यह भेंट कल रात राज्य सरकार के सहयाद्री गेस्ट हाउस में हुई. दोनों के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली. बहरहाल, अधिकारी ने इस बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया.

Advertisement
Advertisement