उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी बजट सत्र के बाद अपने घोषणा में किये गये वादों को पूरा करने का काम शुरू करेगी.
मुख्यमंत्री रविवार दोपहर कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा का बजट जल्दी ही पेश करेगी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद ही पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने का काम शुरू करेगी.
काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे और रामदेव के गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सभी लोगों का वे स्वागत करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं.
प्रधानमंत्री से हाल में दिल्ली में हुई अपनी मुलाकात के बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में केन्द्र सरकार हरसंभव मदद करेगी तथा विकास कार्यो में पूरा समर्थन दिया जायेगा.
उत्तर प्रदेश में बिजली की कमी के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इससे पहले जो सरकार थी उसने बिजली उत्पादन के लिये कुछ भी नहीं किया जिस कारण प्रदेश बिजली व्यवस्था खराब होती चली गयी. अब समाजवादी पार्टी की सरकार आ गयी है और बिजली के नये कारखाने लगाये जाएंगे ताकि बिजली का उत्पादन बढ़े और प्रदेश की जनता को पर्याप्त बिजली मिल सके.
उन्होंने कहा कि इससे पहले बिजली के क्षेत्र में जो कमियां है और विद्युत वितरण प्रणाली में जो खामियां है, उन्हें दूर किया जाएगा. यादव ने कहा कि लखनऊ में जनता दरबार शुरू किया गया है. उसके पीछे मंशा यह है कि प्रदेश की जनता अपनी समस्यायें सीधे हम तक पहुंचाये और सरकार को जिलों में तैनात सरकारी अफसरों की कमियां और उनकी शिकायतें मिल सकें और हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकें.
उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर ढंग से लागू करने की योजना भी बनायी गयी है ताकि लोग सीधे लखनऊ आकर शिकायत न कर सकें और उनकी समस्यायें भी सीधें प्रदेश शासन तक पहुंच सकें. जनता की समस्यायें सीधे हम तक पहुंचने से प्रदेश सरकार को भी उसकी कमियां मालूम होंगी और सरकार चलाने में आसानी होगी.
मुख्यमंत्री के निजी दौरे को लेकर शहर में काफी अफरातफरी का माहौल रहा जिस पुलिस लाइंस ग्राउंड में उन्हें आना था, उसके बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी जो ग्राउंड में प्रवेश न पाने से काफी नाराज थी. सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये पुलिस अधिकारियों से काफी धक्का मुक्की भी की.