उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह एक दिन उत्तर प्रदेश को खुशहाल बनाने में जरूर कामयाब होंगे.
शनिवार को राजधानी लखनऊ में एक समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुझे विश्वास है कि एक दिन खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाने में सफल होंगे और यह काम सभी के सहयोग से ही सम्भव होगा.
उन्होंने कहा कि खुशहाल उत्तर प्रदेश के निर्माण में सभी लोग जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सहयोग करेंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं लेगी जो किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ जाता हो.
अखिलेश ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर बहस होनी चाहिए. एफडीआई यदि किसानों के हितों के विपरीत हुआ तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि सरकार कभी नहीं चाहेगी कि गांवों के लोग बर्बाद हो जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 26 लाख छात्रों को कम्प्यूटर एवं लैपटॉप देने का जो फैसला किया गया है उसे आईटी के क्षेत्र में क्रांति माना जा रहा है.