scorecardresearch
 

अपने गिरेबान में झांकें मायावती: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर इल्जाम लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर इल्जाम लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें.

अखिलेश यादव ने एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मायावती द्वारा नयी दिल्ली में किए संवाददाता सम्मेलन में लगाए आरोप पर ये बातें कही.

उन्होंने मायावती की ओर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने और बसपा के खिलाफ बदले की कार्रवाई किये जाने के आरोप संबंधी सवाल पर कहा, ‘जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे अपनी सरकार का हिसाब-किताब लगायें.’

उन्होंने कहा ‘कानून-व्यवस्था को लेकर मेरी अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि 15 दिन के अंदर प्रदेश की व्यवस्था सुधरी हुई दिखायी देगी.’ यादव ने कहा कि अगर कहीं पर कानून व्यवस्था गड़बड़ हुई या किसी तरह की ढिलाई बरती गयी तो वहां के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

गौरतलब है कि मायावती ने पिछले दो महीने के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई आपराधिक वारदात का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार के दो महीने के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गयी है.

Advertisement

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव सरकार ‘राजनीतिक विद्वेष’ के कारण राज्य में उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो की जांच के आदेश दे रही है.

Advertisement
Advertisement