उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में शहजादपुर कस्बे में दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद गोली चलने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली के शहजहादपुर कस्बे में दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी. 38 वर्षीय पीर मोहम्मद की गोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा उसका सगा भाई 40 वर्ष मोहम्मद हनीफ गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.