scorecardresearch
 

अफगानिस्‍तान में आत्‍मघाती हमला, 34 की मौत

अफगानिस्‍तान में हुए एक ज़बर्दस्त धमाके में कम से कम 34 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X

अफगानिस्‍तान में हुए एक ज़बर्दस्त धमाके में कम से कम 34 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

खबरों के अनुसार धमाका एक धार्मिक स्थल पर हुआ है. पुलिस का कहना है कि धमाका एक आत्मघाती हमला हो सकता है.

अधिकारियों ने मारे जाने वालों की संख्या के बारे में अभी तक कुछ नही कहा है लेकिन एक समाचार एजेंसी के मुताबिक़ कम से कम 30 लोग मारे गए हैं जबकि एक अन्‍य समाचार एजेंसी ने धमाके में मरने वालों की संख्‍या 20 बताई है.

धमाका मंगलवार की सुबह शिया संप्रदाय के एक दरगाह में हुआ जहां सैंकड़ों लोग मुहरर्म मनाने के लिए मौजूद थे.

अफ़ग़ानिस्तान के ही एक अन्‍य शहर मज़ार-ए-शरीफ़ में भी एक विस्फोट होने की सूचना है जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं.

मुहर्रम के दिन को दुनिया भर के मुसलमान इमाम हुसैन की शहादत के दिन के रूप में मनाते हैं. इसी दिन करबला के मैदान में इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ तत्कालीन बादशाह यज़ीद की सेना के हाथों मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement