पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में अपनी असावधानीपूर्ण टिप्पणियों पर केरल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी मोल लेने वाले मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने आज उन पर फिर हमला बोला.
अलप्पझा जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की स्थानीय समिति के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अच्युतानंदन ने कहा कि उनसे भूलवश संजय गांधी के स्थान पर राजीव गांधी का नाम लिये जाने पर कांग्रेस ने कल विधानसभा की कार्यवाही बाधित की लेकिन ‘राजीव गांधी भी संजय गांधी से अच्छे नहीं थे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड के प्रमुख वारेन एंडरसन के देश से चले जाने की इजाजत देने के लिए राजीव गांधी ही जिम्मेदार थे.