क्या भोपाल गैस कांड के सबसे बड़े गुनहगार वॉरेन एंडरसन की रिहाई प्रधानमंत्री राजीव गांधी के इशारे पर हुई थी. क्या एंडरसन को भोपाल से दिल्ली लाने और फिर उसे अमेरिका रवाना करने का फैसला तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का था. जवाब पीसी एलेक्जेंडर के बयान में तलाशा जा सकता है.